10 विश्वविद्यालय के 460 छात्र- छात्राओं एवं 46 प्रोफ़ेसर ने भाग लिया और 56 पत्रों का हुआ प्रस्तुतीकरण
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव मे पहली बार नवयोग सूर्योदय सेवा समिति ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कराया जिसमें योग को वैज्ञानिकता से जोड़ने के लिए विद्यार्थियों के लिए शौध पत्रों का प्रस्तुतीकरण करायी गई सम्मेलन के चैरयमैन डॉ. नवदीप जोशी ने बताया जिसमें 10 विश्वविद्यालय के 460 छात्र- छात्राओं एवं 46 प्रोफ़ेसर ने भाग लिया और 56 पत्रों का प्रस्तुतीकरण हुआ ।
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में चेयरपर्सन के रूप मे प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. महेश प्रसाद सिलोडी , प्रो. सरस्वती काला, डॉ कचंन जोशी, डॉ. सतेन्द्र मिश्र ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, ऋषिकेश में नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के तत्वावधान मे मा. दिनेश जी (अंतरराष्ट्रीय संघठन मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद् ), मुख्य अतिथि के रूप मे मार्गदर्शन किया ।
अध्यक्षता के रूप मे प्रो सुनील कुमार जोशी (कुलपति, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार ।विशिष्ट अतिथि के रूप प्रो ईश्वर भारद्वाज (डीन,योग विभागध्यक्ष गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार ), प्रो महेश प्रसाद सिलोड़ी (लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ दिल्ली), डॉ विक्रम सिंह, निदेशक, जे.एन.यू., डॉ. सतेन्द्र मिश्र लखनऊ, डॉ. सरस्वती काला, देहरादून, डॉ. कंचन जोशी, देहरादून, डॉ. राजीव कूरले, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. विजेन्दर कपरवान, आदि उपस्थिति रही, समापन की मुख्य अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. माधवी गोस्वामी रही ।