UttarakhandUTTARAKHAND

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह: परिवहन विभाग रूडकी द्वारा सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन कार्यालय नारसन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

National Road Safety Week: Road Safety Awareness Program Organized by Transport Department Roorkee at Road Safety and Enforcement Office Narsan

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 15/01/23 को परिवहन विभाग रूडकी द्वारा सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन कार्यालय नारसन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्तम चीनी मिल मंगलौर में गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रिफ़्लेक्टेड टेप लगाने का कार्य किया गया ।नारसन में वीडियो वाहन के द्वारा चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया तथा उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई ।चालकों को सड़क दुर्घटनाओं से स्वयं तथा अन्य सड़क उपयोग कर्ताओं को बचाने हेतु सचेत किया गया ।

इस अवसर परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ जुबिलेंट भारतीय फ़ाउंडेशन के अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभागियों को लघु फ़िल्मों के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई ।कोहरे का मौसम व गन्ना पिरायी सीज़न होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना से बच सकें इस हेतु उत्तम चीनी मिल लिब्बरह्डी मे किषानों के ट्रैक्टर ट्रॉलियों मे लाल और सफ़ेद रंग के रिफ़्लेक्टेड टेप लगाये गये ।एवं ट्रैक्टर चालकों व फ़ैक्ट्री कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया गया ।

इस अवसर पर श्री रविंद्रपाल सैनी परिवहन कर अधिकारी नारसन द्वारा चालकों को बताया कि हरिद्वार जनपद में निरंतर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बड़ती जा रही है ऐसे में हमें अपने वाहनों को सड़क पर बहुत ध्यान पूर्वक एवं नियमों का पालन करते हुए संचालित करना चाहिए ।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारी अग्रणी भूमिका होनी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button
Translate »