UTTARAKHAND

राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए नरेश बंसल

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सहित प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाइयां और शुभकामनाएं 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने बंसल के निर्वाचन की घोषणा की। नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीशर भगत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और डॉ. हरक सिंह रावत की मौजदूगी में निर्वाचन प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें इस विजय पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जिसका एक और उदाहरण श्री नरेश बंसल जी के रूप में आज हम सबके सामने है। पार्टी और जनकल्याण के लिए सदैव समर्पित होकर कार्य करने वाले भाजपा के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता श्री नरेश बंसल जी को उत्तराखंड से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि राज्यसभा सांसद के तौर पर बंसल जी जनहित को प्राथमिकता देकर संसद के उच्च सदन की गौरवशाली परंपराओं में वृद्धि करेंगे और उनके अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा। प्रदेश से एक ही नामांकन होने के कारण इसके लिए चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ी। 
गौरतलब हो कि चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को नामवापसी की तिथि थी। निर्धारित समय गुजरने के बाद चार बजे विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने बंसल के निर्विरोध  निर्वाचन की घोषणा की। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो गया था। इसके चलते अब खाली हुई प्रदेश की राज्यसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल की ताजपोशी होगी। विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर द्वारा उनके नाम की घोषणा होने के बाद देहरादून में भाजपाईयों ने रैली निकालकर उनका स्वागत किया। यह रैली विधानसभा से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक आयोजित की गई , जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर सुनील उनियाल गामा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की। 

Related Articles

Back to top button
Translate »