UTTARAKHAND
राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए नरेश बंसल


देहरादून : उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने बंसल के निर्वाचन की घोषणा की। नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीशर भगत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और डॉ. हरक सिंह रावत की मौजदूगी में निर्वाचन प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
गौरतलब हो कि चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को नामवापसी की तिथि थी। निर्धारित समय गुजरने के बाद चार बजे विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने बंसल के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो गया था। इसके चलते अब खाली हुई प्रदेश की राज्यसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल की ताजपोशी होगी। विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर द्वारा उनके नाम की घोषणा होने के बाद देहरादून में भाजपाईयों ने रैली निकालकर उनका स्वागत किया। यह रैली विधानसभा से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक आयोजित की गई , जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर सुनील उनियाल गामा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.