DEHRADUNUttarakhand

नैनीताल : SSP ने किए पुलिस उपाधीक्षकों (CO) के ताबदले

हल्द्वानी : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में दो पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं। जनपद नैनीताल के सबसे काबिल पुलिस ऑफिसर CO नितिन लोहनी को क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन से क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के साथ सीओ (कार्यालय बहुउद्देशीय भवन) स्थानांतरित किया गया है। अब पुलिस ऑफिसर नितिन लोहनी हल्द्वानी शहर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

CO सुमित पांडे–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन/क्षेत्राधिकारी नैनीताल/पुलिस लाइन/सीओ (पुलिस कार्यालय नैनीताल)/ महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा निम्नलिखित पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं।

1. नितिन लोहनी–क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन से क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के साथ सीओ (कार्यालय बहुउद्देशीय भवन)।

2. सुमित पांडे –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन/क्षेत्राधिकारी नैनीताल/पुलिस लाइन/सीओ (पुलिस कार्यालय नैनीताल)/ महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार।

Related Articles

Back to top button
Translate »