UTTARAKHAND

नैनीताल पुलिस ने कसा नशे के सौदागरों पर शिकंजा

नैनीताल पुलिस ने कसा नशे के सौदागरों पर शिकंजा

चोरगलिया पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में मोटर साईकिल से अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 998 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद वाहन सीज

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्व सभी थाना/चौकी/एसओजी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष चोरगलिया भुवन राणा के नेतृत्व में आज दिनाॅक- 07.03.2024 को पुलिस टीम द्वारा 02 अलग-अलग मामलों में चैकिंग के दौरान गोलापार क्षेत्र में मोटसाईकिल से अवैध शराब की तस्करी कर रहे 02 व्यक्तियों के कब्जे से कुल- 998 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद की है। दोनों को गिरफ्तार कर थाना चोरगलिया में मु0अ0सं0- 11, 12/2024 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-
क्रमशः- 1- बलकार सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी- धौराड़ाम नजीमाबाद किच्छा जिला उधमसिंहनगर
2- परमजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी- धौराडाम नजीमाबाद किच्छा जिला उधमसिंहनगर
बरामदगी- क्रमशः- 446 पाउच एवं 452 पाउच कुल- 998 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद

पुलिस टीम I- 1- थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा, हे0का0 मलखान सिंह, का0 उत्तम सिंह
पुलिस टीम II-
1- उ0नि0 जगवीर सिंह, हे0का0 मनजीत सिंह, का0 नवीन भट्

Related Articles

Back to top button
Translate »