सांसद बलूनी की सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस पशोपेश में

- बलूनी के हल्द्वानी प्रवास को लेकर तनाव में है नैनीताल पुलिस!
देहरादून : जहाँ एक तरफ नेताओं और उनके छुटभइयों में सरकारी सुरक्षा को लेकर सरकार पर आये दिन दबाव बनाया जाता रहा है वहीँ दूसरी तरफ कुछ ऐसे चुनिंदा नेता भी है जिन्हे सरकारी सुविधा लेने से गुरेज है या यूँ कहें वे सुरक्षा के नाम पर अपने साथ लम्बे -चौड़े लाव-लश्कर होने का दिखावा बिलकुल भी नहीं चाहते हैं, ऐसे ही एक व्यक्ति हैं उत्तराखंड से अभी कुछ ही समय पहले राज्य सभा के लिए निर्वाचित सांसद अनिल बलूनी।
गौरतलब हो कि हाल ही में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गई वाई प्लस सुरक्षा को यह कहकर वापस कर दिया था कि उन्हें अपने प्रांत में किसी सुरक्षा की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है किंतु गृह मंत्रालय की रिपोर्ट इसके उलट है । गृह मंत्रालय के अनुसार बलूनी को खतरा है और इसी नाते उन्हें सुरक्षा दी गई है।
वहीँ राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी को लेकर नैनीताल पुलिस एक ओर तो बलूनी के बयान के आधार पर सुरक्षा देने ना देने के विचार में पशोपेश में है, वहीं राज्य सरकार के गृह मंत्रालय के अनुसार उनकी सुरक्षा वापस करने को तैयार नहीं है। नैनीताल के एसएसपी ने इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर निर्देश मांगे हैं कि अब ऐसी स्थिति में क्या किया जाय। बलूनी इस दौरान परिवार के साथ हल्द्वानी में है, इसलिए नैनीताल पुलिस पर दबाव आना स्वाभाविक भी है।