CRIMEUTTARAKHAND
रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक और कैंटर की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत, चालक फरार

रूडकी ब्रेकिंग
एक्सक्लुसिव
रूडकी के बुग्गावाला बिहारीगढ़ रोड पर सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौके पर मौत , बाइक और कैंटर की हुई जबरदस्त भिड़ंत में तेलपुरा गांव के पास की है घटना ,चालक मौके से फरार हो गया , वही मोके पर हुई भीड़ जमा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ,,, मृतकों की नहीं हो पाई अभी तक शिनाख्त



