DEHRADUNUttarakhand

मसूरी : खाई में गिरा पर्यटक वाहन, एक की मौत

मसूरी : हाथी पांव मार्ग पर दिल्ली से आए पर्यटकों का वाहन खाई में जा गिरा जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और अन्य लोगों को चोटे आई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है।

इस सूचना पर तत्काल थाना मसूरी पुलिस मय आपदा उपकरण के घटनास्थल पर रवाना हुई साथ ही फायर सर्विस मसूरी को भी मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया। मौके पर पहुंचने पर पाया कि वाहन दिल्ली से आए पर्यटकों ईको स्पोर्ट्स वाहन लगभग हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से करीब 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी।

मसूरी पुलिस और फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को जिनमें से एक महिला एक पुरुष और दो बच्चों को निकालकर उपचार हेतु 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया।

जहां पर डाँक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »