RUDRAPRAYAG

केदारनाथ में एक दिन में 11650 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

गुप्तकाशी : चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। यही कारण है क‌ि द‌िन प्रत‌िद‌िन तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कपाट खुलने के 25वें दिन में केदारनाथ धाम में 209398 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके गौरतलब हो क‌ि जून 2013 की आपदा के बाद यह पहला मौका है, जब इतने दिनों में दो लाख से अधिक शिव भक्त धाम पहुंचे हैं।

बृहस्पतिवार को 11650 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यात्रा को लेकर इस बार खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इस बार 3 मई कपाट खुलने के 14 दिन में एक लाख यात्री पहुंच गए, जिस गति से यात्री पहुंच रहे हैं।उससे अगले 20 दिनों में यह संख्या दोगुनी पहुंचने की उम्मीद है। उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »