UttarakhandUTTARAKHAND

मसूरी : जिला अधिकारी ने किया माल रोड के सुधारीकरण के कार्य का निरीक्षण

मसूरी : जिला अधिकारी ने किया माल रोड के सुधारीकरण के कार्य का निरीक्षण

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी :: जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने आज माल रोड के सुधारीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए इससे पहले जिलाधिकारी ने मोतीलाल नेहरू मार्ग का निरीक्षण किया और वहां बह रहे सीवर और सड़क की दुर्दशा पर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और पर्यटक सीजन से पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही इस दौरान लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पेयजल निगम उत्तराखंड जल संस्थान विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ ही उप जिलाधिकारी नंदन कुमार भी मौजूद रहे ।

ब्रेकिंग: यहां विजिलेंस का छापा, चकबंदी कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बताते चलें कि इन दिनों मसूरी में माल रोड के सुधारीकरण का कार्य चल रहा है और मई जून के महीने में पर्यटक सीजन चरम पर रहता है और देश-विदेश के पर्यटक यहां आते हैं इसी को देखते हुए आज जिलाधिकारी ने कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि माल रोड के सुधारीकरण का कार्य तय समय पर पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से कार्य में विलंब हुआ लेकिन अब पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी कार्य समय पर पूरे कर लिए जाएंगे ।

जिला अधिकारी ने कहा कि शहर में कहीं पर भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है उन्होंने कहां की अधिकारियों को तालमेल बनाकर कार्य करने के लिए कहा गया है साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »