मसूरी : महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन सरकार का पुतला फूंका
Mussoorie: Demonstration of Congress against price rise, burnt the effigy of the government
मसूरी रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार : शहीद भगत सिंह चौक पर कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी बिजली पानी सीवर के साथ ही पठन-पाठन की सामग्री पर भी टैक्स बढ़ा दिया गया है जिससे आम आदमी महंगाई से त्रस्त है।
साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी आसमान छू रहे हैं जिस कारण ग्रहणीयों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा से आह्वान पर पूरे प्रदेश में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी महंगाई के विरोध में अपना आंदोलन उग्र करेगी।