POLITICS

उत्तराखंड भाजपा ने कहा, बड़ी बचकाना बातें कर रही है कांग्रेस

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चौहान ने कहा,  अपनी हताशा को दर्शा रही है कांग्रेस 

 देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी प्रेस वार्ता में जो बातें कहीं, वह कांग्रेस की हताशा को दर्शाती हैं। जब कांग्रेस आंदोलन की बात करती है, तो कांग्रेस पलटकर यह ज़रूर देख ले कि जो परिवर्तन यात्रा कांग्रेस ने चकराता से प्रारंभ की, उसने विकासनगर पहुँचने तक दम तोड़ दिया था। यही हश्र उनकी स्पीकअप इंडिया (speakupIndia) का होने वाला है !
उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस अपने किसी एप का प्रचार प्रसार करते हुए कहती रही कि हमारे पास 15000 प्रवासियों की सूची है, लेकिन जब प्रदेश सरकार ने अभी तक दो लाख प्रवासियों को लाने का काम भी कर दिया। लगभग 2.5 लाख तक का रजिस्ट्रेशन हो गया तो कांग्रेस प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की सराहना करने की बजाए यह कह रही है कि यह काम हमारे कारण हुआ है। इससे बड़ी बचकाना बात और क्या हो सकती है।
चौहान ने कहा कि श्रम विभाग में जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन है, उन सभी के खाते में एक हजार रुपये सरकार ने जमा कराया है और आगे भी सहायता का सिलसिला जारी है । जनधन खाताधारकों को सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहते हैं कि जब -जब देश में या प्रदेश में कोई आपदा आई तो उनकी केंद्र और राज्यों की सरकार ने गरीबों के खातों में कौन कौन से सहायता राशि जमा कराई? 
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस उत्तराखंड के किसानों व बागवानों के बारे में जो घड़ियाली आँसू बहा रही है, उस बारे में भी उसे पता होना चाहिए कि त्रिवेंद्र रावत सरकार बागवानों को दिए जा रहे हैलनेट (ओले से बचाव के लिए) , फार्म मशीनरी ,प्लाटिंग मैटीरियल पर भारी भरकम छूट दे रही है तथा फ़सल बीमा योजना जैसे व्यापक लाभ वाली योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »