UTTARAKHAND

अभ्यर्थी के जगह परीक्षा देने आया मुन्ना भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड : अभ्यर्थी के जगह परीक्षा देने आया मुन्ना भाई गिरफ्तार एफआरआई के चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षाIअभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक मथुरा का रहने वाला है। युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि चिल्ड्रंस एकेडमी में एफआरआई के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी। यहां के परीक्षा अधीक्षक विशाल भारती एक युवक को लेकर धारा चौकी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा निजी कंपनी करा रही थी। इस दौरान एक दीपक सिंह का पहचान पत्र लेकर यह युवक आया था। उसका चेहरा और फिंगर प्रिंट्स आदि का मिलान दीपक के साथ नहीं हु आ।

उससे पूछताछ की गई तो युवक ने अपना नाम देवेश शर्मा निवासी अवांगाबाद, मथुरा बताया।जबकि, मूल अभ्यर्थी दीपक सिंह हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मूल अभ्यर्थी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »