PITHORAGARH

मुनस्यारी का पुलिस थाना देश के टॉप 10 थानों की सूची में शुमार 

  • गृह मंत्रालय की तरफ से कराए गए आंकलन में मिला  मुकाम

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी का पुलिस थाना देश के टॉप 10 थानों की सूची में शुमार हो गया है। उसे गृह मंत्रालय की तरफ से कराए गए आंकलन में यह मुकाम हासिल हुआ है। इस सूची में 9वें स्थान पर मुनस्यारी थाने के शामिल होने पर यहां खुशी है। थानाध्यक्ष ने पुलिस कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।

एसपी ने भी मुनस्यारी थाने में तैनात कर्मचारियों के कार्यों को सराहा है। थाने के आंकलन के मानक थाने में दर्ज मामलों में कार्रवाई, अपराध नियंत्रण, पुलिस सक्रियता, पुलिस जन समन्वय, कार्रवाई के दौरान पक्षपात रहित व्यवहार को लेकर आकलन किया जाता है। 

एसपी आरसी राजगुरु ने मुनस्यारी थाने की इस उपलब्धि पर थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी थाने को देश के टॉप 10 में से 9वां स्थान मिलना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि थाने ने जरूरी मानकों की कसौटी पर खरा उतरकर यह मुकाम हासिल किया है। इस उपलब्धि पर थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों में भी खुशी की लहर है।

थानाध्यक्ष अरुण राणा ने सभी कर्मियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने सभी पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता लोक बहादुर सहित स्थानीय लोगों ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
Translate »