UTTARAKHAND
श्री बदरीनाथ धाम को ‘‘स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन’’ के रूप में किया जाएगा विकसित


देहरादून । श्री बदरीनाथ धाम को ‘‘स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन’’ के रूप में विकसित करने के लिए श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोल इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षरित किया। इस एमओयू के तहत कोल इंडिया लिमिटेड 19 करोड़ रुपए श्री बदरीनाथ धाम के विकास कार्यों के लिए प्रदान करेगा।
पर्यटन सचिव उत्तराखंड श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि हम बद्रीनाथ को आध्यात्मिक स्मार्ट हिल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सक्रिय रूप से लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयां (पीएसयू) भी हमारे साथ जुड़कर अपनी काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत विकास कार्यों के लिए पहल कर रही हैं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.