HARIDWARUttarakhand

सांसद हरिद्वार निशंक ने अधिकारियों की बैठक लेकर लगाई जमकर क्लास

देर रात सांसद हरिद्वार निशंक ने क्षेत्र में जलभराव को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर लगाई जमकर क्लास

रूड़की : बीती देर रात सांसद हरिद्वार रमेश पोखरियाल निशंक ने सिविल लाइन्स स्थित निजी होटल में अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में जलभराव व अन्य मुद्दों पर जमकर फटकार लगाई।

दरअसल सांसद निशंक जिले में हुई भारी बारिश के चलते जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसके चलते वह देर शाम मिलापनगर पहुंचे जहां कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया.

हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसके बाद सांसद निशंक ने सिविल लाइंस स्थित प्रकाश होटल में तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान सांसद निशंक ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि क्षेत्र में जहां भी जलभराव की समस्या हो रही है उसका समाधान किया जाए।

इस दौरान सांसद निशंक ने कहा कि यह एक आपदा है लेकिन इस आपदा से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है।

रमेश पोखरियाल निशंक (सांसद हरिद्वार)

Related Articles

Back to top button
Translate »