नई दिल्ली । राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी ने दिल्ली प्रवास पर गए उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भेंट करते हुए राज्यसभा सांसद के रूप में अपने पहले के वेतन से एक लाख रूपये का चैक देहरादून स्थित राजकीय अनाथालय के लिये दिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस नेक कार्य के लिये अनिल बलूनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड के राज्य सभा सांसद के रूप में उनकी यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस तरह की पहल के लिये आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेसहारा एवं अनाथ बच्चें भी समाज का एक अंग है। उनकी देख-रेख करना भी समाज की एक सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए समाज के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बलूनी ने कहा कि उनके द्वारा शपथ ग्रहण के बाद यह घोषणा की गई थी कि बतौर राज्यसभा सांसद का पहला वेतन वह देहरादून स्थित राजकीय अनाथालय के बच्चों के कल्याण हेतु देंगे। उन्होंने कहा उन्होंने यह रकम देकर अपनी इच्छा पूरी की है। अनिल बलूनी ने कहा कि वह भविष्य में भी उत्तराखंड राज्य में सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग प्रदान करते रहेंगे।