HEALTH NEWSNATIONAL

SRHU और यूनाइटेड किंगडम के ग्लोबल हेल्थ अलायंस के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी और अधिक सुदृढ़ : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र 

पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को क्वालिटी प्रशिक्षण व मोटर बाइक पैरामेडिक प्रशिक्षण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अश्वनी चौबे की ऑनलाइन उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून के स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय और यूनाइटेड किंगडम के ग्लोबल हेल्थ अलायंस के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के तहत ग्लोबल हेल्थ अलायंस की ओर से मेडिकल स्टाफ विशेषकर पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ को क्वालिटी प्रशिक्षण व मोटर बाइक पैरामेडिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे की उपस्थिति में आनलाईन आयोजित कार्यक्रम में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट देहरादून और ग्लोबल हैल्थ एलायंस, यूनाईटेड किंगडम के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। 
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों संस्थाओं के मध्य इस समझौते से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को काफी लाभ होगा। मोटर बाईक पैरामेडिक से पर्वतीय क्षेत्रों में मौके पर जाकर मरीजों को त्वरित चिकित्सा दी जा सकेगी। विश्व स्तरीय संस्था ग्लोबल हैल्थ एलायंस के द्वारा डिजाइन किये गये पाठ्यक्रमों से यहां के मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों का कौशल विकास होगा।  रोजगार की दृष्टि से भी युवाओं को लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है।  ह्रदय रोग और डायबिटीज के ईलाज की सुविधा पर विशेष ध्यान देना होगा। 
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ विजय धस्माना ने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधा बढाना पहली प्राथमिकता है। इस एमओयू से पैरामेडिकल स्टाफ की गुणवत्ता बढेगी। 
इस अवसर पर नई दिल्ली में ब्रिटिश हाईकमिश्नर सुश्री जेन थाम्पसन, ग्लोबल हैल्थ एलायंस के डाॅ राजे नारायण, भारत में यूएनडीपी के मुख्य सलाहकार डा राकेश कुमार, उत्तराखण्ड शासन में सचिव श्री अमित नेगी, एसआरएचयू के कुलसचिव डाॅ विनीत महरोत्रा, डीन डाॅ मुश्ताक अहमद उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »