TEMPLES

विश्व प्रसिद्ध सिख तीर्थ हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुले

  • पहले दिन पहुंचे आठ हजार श्रद्धालुओं ने लिए पवित्र धाम के दर्शन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

जोशीमठ । विश्व प्रसिद्ध सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शनिवार को खोल दिए गए। हेमकुंड में पहले दिन ही आठ हजार से अधिकश्रद्धालुओं ने पवित्र धाम के दर्शन किये। वहीं, शनिवार को ही फूलों की घाटी भी देश -विदेश के पर्यटकों के लिए खो दी गई है।

हेमकुंड में छह फिट से अधिक बर्फ जमी होने के कारण हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार देर से खोले गए। शनिवार सुबह 5:30 बजे घांघरिया से पंचप्यारे के अगुआई में पहला जत्था हेमकुंड पहुंचा। हेमकुंड पहुंचने पर 10:30 बजे पंचप्यारे के अगुआई में सच्चखंड साहिब से गुरुग्रंथ साहिब को लाया गया। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट सुबह 10:30 बजे खुल  गए।

वहीं देश -विदेश से पहुंचे हज़ारों श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब में हजारों श्रद्धालुओं ने हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ गुरूद्वारे के पास स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खोल दिए गए। हेमकुंड में भारी भीड़ और बर्फीले रास्ते के वजह से दो हजार सिख श्रद्धालुओं को फिलहाल घघांरिया में ही रोका गया है। ये लोग रविवार सुबह हेमकुंड को प्रस्थान करेंगे।

इससे पहले शनिवार प्रातः गोविंदघाट गुरुद्वारे में गढ़वाल मंडल के आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने हेमकुंड साहिब के लिए यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। इससे पूर्व गुरुद्वारे में पाठ, कीर्तन हुआ। जत्थे में पंच प्यारे सबसे आगे रहे।

गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह श्रद्धालुओं का पहला जत्था घांघरिया से चलकर हेमकुंड साहिब पहुंचा। इसके बाद विधि विधान के साथ सुबह साढ़े दस बजे हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

हेमकुंड की यात्रा तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार भारी बर्फबारी के चलते पैदल मार्ग पर बर्फ जमी है। लेकिन इसके बावजूद यात्रा को सुगम बनाने की सभी तैयारियां की गई हैं।  

Related Articles

Back to top button
Translate »