HARIDWAR

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आयी बस में 10 से ज्यादा लोग झुलसे

  • ऊर्जा निगम का जूनियर इंजीनियर तत्काल प्रभाव से निलंबित

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हरिद्वार :  मंगलवार सुबह  एक फैक्ट्री कर्मचारियों से भरी बस हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। जिससे बस आग में लग गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा कर्मी झुलस गए। वहीं एक महिला कर्मी को गंभीर हातल में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बस में करीब 50 कर्मी सवार थे। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यूपीसीएल के एमडी को जेई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। 

हरिद्वार सिडकुल स्थित एक कम्पनी की बस रोजाना की तरह कलियर क्षेत्र से कर्मचारियों को लेने आई थी। बस में अलग-अलग गांव से महिला और पुरुषों कर्मचारी फैक्ट्री जाते है। मंगलवारॉ सुबह वह इनायतपुर से सिडकुल की ओर जा रही थी। जैसे ही बस हद्दिवाला के समीप पहुंची तो सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाईन का तार बस को छू गया। इस कारण बस में करंट फैल गया और अचानक आग लग गयी।  आग लगते ही कर्मियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार लोग जान बचाने के लिए भागे।  करीब दस से अधिक बुरी तरह झुलस गए। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं सूचना परिजनों को मिली तो वह भी घटनास्थल की ओर निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया है। वहां 20 साल की निशा की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वहीं घटना का जिम्मेदार मानते हुए उप महाप्रबंधक अमित कुमार शर्मा ने धनोरी बिजलीघर घर पर तैनात अवर अभियंता अतोल रावत को निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में सिडकुल से रूड़की जा रही बस के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित ऊर्जा निगम के जूनियर इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठन करने तथा घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए।

मौके पर एकत्र हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।  हाईटेंशन लाईन का तार पिछले कई दिनों से सड़क पर झूल रहा था लेकिन किसी ने इसकी ओर ध्यान नही दिया। ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर नारेबाजी कर हंगामा किया।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »