भाजपा नेताओं से दोस्ती के चलते मोहम्मद शहजाद बसपा से निष्कासित

- मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को बेटे की शादी में बुलाना शहजाद को पड़ा भारी!
- भाजपा विधायक संजय गुप्ता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के मिल रहे हैं संकेत!
- संजय गुप्ता ने शनिवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ की थी तल्ख टिप्पणी!
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
HARIDWAR : अभी -अभी कुछ ही दिन पहले बसपा में शामिल किये गए पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित सूबे के नगर विकास मंत्री मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को अपने बेटे की शादी में बुलाना तब भारी पड़ गया जब भाजपा के लक्सर इलाके के विधायक संजय गुप्ता ने मामले को राजनैतिक रंग में रंग डाला। इसके बाद रविवार (आज) बसपा के प्रदेश कार्यालय में बसपा नेताओं के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मोहम्मद शहजाद को बसपा से निष्कासित कर दिया । इसकी औपचारिक घोषणा रविवार को शिवालिक नगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में की गई।
उल्लेखनीय है कि बीते रोज शनिवार को मोहम्मद शहजाद के बेटे की शादी थी। शादी में समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री मैदान कौशिक और कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत भी मोहम्मद शहजाद के आमंत्रण पर शामिल हुए थे। रविवार (आज) को प्रदेश महासचिव नत्थू सिंह, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार सिंह, सूरजमल, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से वार्ता में जानकारी दी कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद को पार्टी से निष्कासित किया गया है। उन्होंने मोहम्मद शहजाद पर आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने पार्टी को गुमराह करने का काम किया है। कि वे भाजपा के संपर्क में रहे हैं।
उन्होंने कहा पूर्व विधायक ने हाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती से पूर्व की गलतियों की माफी मांगते हुए बसपा में शामिल हुए थे। पूर्व विधायक को चार साल में तीसरी बार निष्कासित करने के सवाल पर कहा उन्होंने कहा कि मोहम्मद शहजाद ने भरोसा तोड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके सरकार के सहयोगियों को अपने यहां पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुलाया गया । जो पार्टी के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा वे पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। इसे नेतृत्व ने गंभीरता से लेकर निष्कासन का कदम उठाने की नौबत तक आ गयी ।
वहीँ इस मामले पर हो हल्ला मचाते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं को कठघरे में खड़ा करने के प्रयास में लक्सर से भाजपा विधायक संजय गुप्ता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। चर्चा है कि गुप्ता पर सरकार विरोधी भाजपा के ही कुछ नेताओं के इशारों पर सूबे के मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री के खिलाफ साथ देने का मामला सुर्ख़ियों में है क्योंकि उन्होंने शनिवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी, चर्चा है इस मामले में गंभीर भाजपा का प्रांतीय नेतृत्व इसका संज्ञान लेकर उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी में है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के अनुसार इस गंभीर मामले को लेकर संगठन ने बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी के विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाही हो इस पर विचार किया जाएगा।