HARIDWAR

मोदी जी ने मेरे खाते में डलवाए पैसे और मैं निकलती रही !

हरिद्वार : एक महिला को अपने ही नाम की किसी अन्य महिला की बैंक पास बुक क्या मिली कि वह उसमे पड़े पैसे को मोदी जी द्वारा डाले  गए पैसे समझ निकालती रही  और  बैंक भी उस खाते से पैसे उस महिला को देता रहा मामला तब खुला जब उस खाते की असली महिला ने बैंक मई हंगामा काटा कि उसके बैंक खाते से कोई और ही पैसे निकाल रहा है।    बैंक खाते से पैसे निकालने का हरिद्वार का यह एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला खुद के खाते में आए पैसों को समझकर दूसरे के खाते से पैसे निकालती रही। बाद में जब इसका खुलासा हुआ तो महिला का जवाब सुनकर पुलिस सहित बैंक कर्मचारी तक हक्केबक्के रहे गए।

मामला कुछ इस तरह हुआ कि हरिद्वार के शिवलोक निवासी एक महिला को एक पास बुक मिली। जिसमें उसी महिला का ही नाम लिखा हुआ था। महिला उसे अपनी पासबुक समझती रही, जो पासबुक महिला को मिली उसमें एक लाख 10 हजार रुपये थे। महिला ने  ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बैंक से खाते में मौजूद 1.10 लाख रुपये निकाल लिए। दोनों का नाम एक होने के कारण बैंक भी महिला को पैसे निकलने देता रहा । 

लेकिन मामला तब खुला जब जिस महिला की पासबुक गुम हुई थी, वह जब बैंक पहुंची और उसने कर्मचारियों ने बताया कि उसके खाते में तो अब पैसे ही नहीं हैं। महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी तो बैंक में हंगामा किया ।  बैंक अधिकारियों ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसी के नाम वाली दूसरी महिला को पैसे दे दिए गए हैं। आनन-फानन में दूसरी महिला को बैंक लाया गया। जहां दूसरी महिला ने पैसे निकाले की बात स्वीकार कर ली। पुलिस और बैंक अधिकारियों की मौजूद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। उधर, कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है, शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। 

वहीँ जब पैसे निकालने वाली महिला से  पुलिस और बैंक कर्मचारियों ने पूछा कि जब तुम्हारे एकाउंट में पैसे नहीं थे और तुम्हें जांचना चाहिए था कि पासबुक किसी दूसरे की तो नहीं है। तुमने सोचा नहीं की तुम्हारी पास बुक में पैसे कहां से आ रहे हैं। महिला ने पुलिस और बैंक अधिकारियों  को जबाव दिया कि उसने सोचा कि मोदी जी ने एकाउंट में पैसे डलवाने शुरू कर दिए हैं। महिला का यह जवाब सुनकर जहाँ  पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रहे गए वहीँ बैंक कर्मचारी और अधिकारी भी सन्न रह गए , लेकिन यह मामला चर्चा का विषय जरूर बन गया कि महिला के खाते में मोदी जी ने पैसे डलवाए हैं ।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »