CAPITAL

24 जून से शुरू होने वाले विधानसभा का सत्र में विधायकों के क्या होंगे 721 सवाल

अभी तक 109 ताराकित प्रश्न, 606 अताराकित प्रश्न हुए हैं प्राप्त 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । 24 जून से शुरू  होने वाले विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के लिए विधायकों ने 721 सवाल लगाए हैं। जबकि इस बार भारी संख्या में याचिकाएं भी विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अभी तक विधायकों की ओर से अभी तक 109 ताराकित प्रश्न, 606 अताराकित प्रश्न और छह अल्प सूचित प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर सत्र को लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। अध्यक्ष ने बैठक के बाद विधानसभा परिसर एवं सभा मंडप में की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा की नियम समिति द्वारा दिए गए प्रावधान के अनुसार सत्र के प्रत्येक दिन एक विधायक की तीन याचिकाएं ही स्वीकृत की जाएंगी। इससे पहले, विधान सभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सुरक्षा समेत आनुषांगिक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। अध्यक्ष ने अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि पिछले सत्रों की तरह ही इस सत्र में भी सभी का सहयोग अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि सत्र में कोई भी व्यावधान न हों, इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि सत्र शुरू होने से पहले वे अपनी तैयारिया पूरी कर लें। बैठक विधानसभा सचिव जगदीश चंद के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »