RUDRAPRAYAG

महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य देख विधायक के उडे़ होश

  • -70 लाख रूपये की लागत से होना है भवन निर्माण
  • -भवन की बुनियाद में कंक्रीट एवं रेत का नहीं किया जा रहा प्रयोग
  • -चोरी की बिजली से चल रही है मोटर और टैंट में लाइट
  • -डीएम ने कहा, भवन निर्माण की होगी जांच

रुद्रप्रयाग । विधायक भरत सिंह चौधरी ने जवाड़ी भरदार के चोपड़ा में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया। महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य को देखकर विधायक चौधरी भौंचक्के रह गये। उन्होंने कहा कि यह विद्या का मंदिर है और जिस तरह से भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, इससे बच्चो का भविष्य सुरक्षित नहीं है और भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

70 लाख की लागत से बन रहे राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण की बुनियाद में रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है और क्रेशर रूड़ी के वजाय पत्थरों का भरान किया जा रहा है। बुनियाद भी मजबूत न डाले जाने के कारण भवन भी सुरक्षित नहीं रह पायेगा। महाविद्यालय के भवन निर्माण में लगे मजदूरों ने ऊर्जा निगम से अनुमति न लेकर चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे हैं और पानी सप्लाई के लिए विद्युत मोटर का उपयोग किया जा रहा है, जबकि इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनोज गुंसाई से जानकारी ली गई तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्युत कनेक्शन की कोई अनुमति नहीं ली गई है और चोरी से बिजली के तार निकाले गये हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय चोपड़ा भरदार के भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का दबकर प्रयोग किया जा रहा है। रेत एवं क्रेशर की कंक्रीट का प्रयोग न कर मिट्टी एवं सड़े पत्थरों से बुनियाद डाली जा रही है। भवन के कॉलम में भी सरिया का प्रयोग मानकों के तहत नहीं किया जा रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि जिस स्थान पर कार्यदायी संस्था भवन का निर्माण कर रही है, वह स्थान भी रेत का टीला होने से भवन भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त जगह होने के बाद भी कार्यदायी संस्था ने स्थान का सही चयन नहीं किया है।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह सरकारी धन का दुरूपयोग है और किसी भी तरह से जनता के धन का दुरूपयोग नहीं होने दिया जायेगा और कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता को महत्व नहीं दिया तो ठेकेदार के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी और इस संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की जायेगी।

श्री चौधरी ने जिलाधिकारी से भी भवन निर्माण में हो रहे घटिया निर्माण की जांच करने को कहा और ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी तरह से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जायेगा और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल से भी जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन के कार्यों की जांच कर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं किया जायेगा और जो घटिया बुनियाद डाली गई है, उसे फिर से डलवाया जायेगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »