UTTARAKHAND

विधायक सुमित का गनर हटाया गया, नया गनर लेने से MLA ने किया इनकार

विधायक सुमित का गनर हटाया गया, नया गनर लेने से MLA ने किया इनकार

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस पर सीधा निशाना साधा है।

पुलिस प्रशासन ने उनका एक गनर हटा दिया।

इसके बाद दूसरा गनर देने की कोशिश की गई, लेकिन विधायक ने उसे लेने से साफ इनकार कर दिया।

सुमित हृदयेश का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की पुलिस सुरक्षा नहीं चाहिए और अब वे पूरी तरह बिना गनर के ही रहेंगे।

विधायक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गनर की आड़ में उनकी गतिविधियों की सूचनाएं जुटाना चाहती है।

उन्होंने दो टूक चेतावनी दी— “अगर मुझे किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नैनीताल पुलिस और राज्य सरकार की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »