UDHAM SINGH NAGAR
मंत्री के नाम से पांच लाख रुपये लेने पर विधायक ने तानी भाजपा पर भौंहे

- जीरो टॉलरेंस की सरकार में भाजपा नेता पर लगे आरोप
- विधायक ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर किये प्रहार
- काम दिलाने के बहाने रकम लेने वाले भाजपा नेता की एसआईटी जांच की मांग

भूतपुरी रोड स्थित अपने कार्यालय पर विधायक आदेश चौहान ने पत्रकारों से कहा कि सरकार एक तरफ तो जीरो टॉलरेंस की बात करती है वहीँ दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के एक नेता नगर पंचायत महुवाडाबरा में अवस्थापना विकास निधि के काम के बदले मंत्री के नाम पर तीन ठेकेदारों से पांच लाख रुपये की वसूली करता है। ठेकेदारों ने इसकी शिकायत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट से भी की है। विधायक ने कहा सरकार वास्तव में जीरो टॉलरेंस करना चाहती तो उससे अपने भ्रष्ट कार्यकर्ताओ को सुधारना होगा। साथ ही भाजपा नेता ली गयी रकम की एसआईटी जांच करा कर दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए।
विधायक ने कहा कि भाजपा नेता की जांच से पहले प्रदेश भाजपा संगठन को उसका इस्तीफा ले लेना चाहिए क्योंकि भाजपा संगठन महामंत्री से इस जिला महामंत्री की नजदीकियां जग जाहिर है। इस्तीफा लेना इसलिए भी जरुरी है ताकि जांच में कोई असर या प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा सरकार पर नब्बे करोड़ के विकास कार्यो के बदले नौ करोड़ रुपये देने पर सरकार को विकास विरोधी बताया।
मौके पर डा. एमपी सिंह, गजेंद्र सिंह सुखवीर सिंह , नईम प्रधान, प्रवेंद्र बंटी मनोज आदि मौजूद रहे |