EXCLUSIVE

विधायक चैंपियन नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ कर चले।

देहरादून. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून दौरे पर हैं, जहां वह घसियारी कल्याण सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

उससे पहले ही भाजपा विधायकों की नाराजगी देखने को मिल रही है. पहले मंत्री रेखा आर्य जौली ग्रांट एयरपोर्ट से वापस लौट गई, उसके बाद खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भी कार्यक्रम छोड़ कर चले गए.

अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान प्रणव सिंह चैंपियन चर्चा में रहे. जानकारी के अनुसार विधायक चैंपियन घसियारी कल्याण योजना कार्यक्रम में पहुंचे और चैंपियन गृहमंत्री के मंच पर जा पहुंचे, जहां बैठने वालों की सूची में चैंपियन का नाम नहीं था.

इस वजह से मंच पर मौजूद आयोजकों ने विधायक को नीचे अलग से सीट रिज़र्व होने की बात कही. लेकिन विधायक चैंपियन नाराज होकर कार्यक्रम छोड़ कर चले गए.

Related Articles

Back to top button
Translate »