मंत्री रेखा आर्य ने डेयरी फार्म का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
विकासनगर। रविवार को पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री रेखा आर्य ने कालसी डेयरी फार्म का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डेयरी फार्म को उच्च गुणवत्तापरक तकनीक से जोडऩे व आधुनिक उपकरण मुहैया कराने की बात कही। साथ ही लावारिस घूमने वाले पशुओं के लिए आशियाना मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश भर में गोसदन बनाने का आश्वासन भी दिया। कहा कि गोसदन बनाने के साथ ही पशुओं की नस्ल सुधार के लिए भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
रविवार को दोपहर बाद कालसी पशु प्रजनन केंद्र एवं डेयरी फार्म पहुंची राज्य मंत्री रेखा आर्य ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लाल ङ्क्षसधी गाय के संरक्षण व वंश वृद्धि के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि पशुपालन को ग्रामीणों के आर्थिकी का जरिया बनाने के लिए समय-समय पर पशुपालन संबंधी जानकारी मुहैया कराने को गांवों में शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर में पशुपालकों को उन्नत किस्म के पशुओं की जानकारी देने के साथ ही उनके आहार व लालन-पालन में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी। साथ ही भेड़-बकरी पालन के माध्यम से गांवों में कुटीर उद्योग की संस्कृति को स्थापित किया जाएगा। कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांवों को उनके मूल स्वरूप में ही आर्थिक आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे गांवों से हो रहे पलायन पर रोक लग सके। उन्होंने सडक़ों पर घूम रहे लावारिस पशुओं को आशियाना मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही सरकार प्रदेश में गोसदन बनाएगी।
पशुपालन मंत्री ने डेयरी फार्म के अधिकारियों को फार्म में होने वाली गतिविधियों की जानकारी ग्रामीणों को भी मुहैया कराने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण पशुपालकों को पशुपालन संबंधी आधुनिक जानकारी मिल सकती है। इस दौरान फार्म निदेशक प्रेम कुमार, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अजय पाल असवाल, भूपाल भंडारी, मनोज आदि मौजूद रहे।