RUDRAPRAYAG

पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन राज्य की एक बड़ी समस्या : डॉ.हरक सिंह रावत

पर्वतीय क्षेत्रों में मानव पलायन नियंत्रण के विषय पर चर्चा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

रुद्रप्रयाग :  सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से मानव पलायन राज्य की एक बड़ी समस्या है इस विषय पर लोगों का ध्यान आकर्षित करना अतिआवश्यक है। 

डॉ. रावत शुक्रवार को पर्वतीय कृषि महाविद्यालय परिसर चिरबटिया, रूद्रप्रयाग में पर्वतीय क्षेत्रों में मानव पलायन नियंत्रण विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ. रावत ने कहा कि पलायन की समस्या को कम करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अनेक प्रयास कर रही है। जहाॅ सरकार द्वारा स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है वहीं क्षेत्रीय उत्पादकों को भी बढ़ावा देने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है।

इस मौके पर माननीय मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी द्वारा जन विकास संस्थान रूद्रप्रयाग तथा माॅन्टेन-फोरम हिमालय देहरादून  द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में मानव पलायन नियंत्रण के विषय पर चर्चा को सराहनीय पहल बताया और कहा कि ये प्रयास पलायन जैसे विषय पर रोकथाम के लिए अति कारगर सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा पहाड से पलायन को रोकने के लिए उन्होंने नए रास्तों को तलाशने के लिए अन्वेषी युवा, पहाड़ की महिला तथा प्रौढ़ वर्ग को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आगे आने के लिए आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »