UTTARAKHAND

छुट्टियों के दौरान भी मिड डे मील का लाभ मिलेगा स्कूली बच्चों को

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर बात की

शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें लागू करवाने में नाकाम रहे अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी

शुल्क बढ़ाने तथा शुल्क के लिए दबाव बनाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने मंगलवार को सचिवालय में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग किया। मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने कहा कि विद्यालयों में छुट्टियों के दौरान भी मिड डे मील का लाभ डीबीटी के माध्यम से छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इसके लिए ₹ 957 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छात्र छात्राओं को मिड डे मील का लाभ नहीं मिलता था।
शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि दूरदर्शन के माध्यम से राज्य में विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश के छात्र छात्राएं इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देशित करने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के लिए चार हफ्ते का पाठयक्रम जारी करने पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लॉकडाउन में विद्यालयों एवं बच्चों को सेलेक्टिव पाठयक्रम से काफी आसानी होगी।
बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों के प्राइवेट स्कूलों पर एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों को सख्ती से लागू कराया जाए। उन्होंने शुल्क बढ़ाने वाले तथा शुल्क जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा मंत्री ने उन अधिकारियों की भी रिपोर्ट मांगी है जो अपने क्षेत्रों के प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें लागू करवाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »