उत्तराखंड: मौसम विभाग ने एक बार फिर से आने वाले 24 घण्टो के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। पूरे उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से मौसम के मिजाज में आ सकता है बदलाव।
पिछले 24 घण्टो से लगातार बारिश व बर्फबारी के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त है और अभी भी आने वाले 24 घण्टो में ऐसा ही चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर नगर में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रेड अलर्ट को देखते हुए सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों व आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है।
मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घण्टे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील बताए गए हैं।
मौसम विभाग द्वारा इन तीन जिलों नैनीताल , चंपावत , व उधमसिंहनगर में तेज हवाओं व ओलावृष्टि, बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है