- -सेम-डुंगरी और दरमोला-डुंगरी मोटरमार्ग को लेकर आंदोलित हैं ग्रामीण
- -सड़क निर्माण को लेकर गंभीर नहीं विभागीय अधिकारीः कृष्णानंद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग। पिछले एक वर्ष से सेम-डुंगरी और दरमोला-डुंगरी मोटरमार्ग निर्माण की कार्रवाई न होने पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति (स्वीली, सेम, डुंगरी) ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर 31 मार्च को ग्राम पंचायत भवन स्वीली में बैठक आयोजित की है। बैठक में मोटरमार्गाें के निर्माण को लेकर अभी तक हुई प्रगति पर विचार किया जाएगा। मोटरमार्ग निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीण लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर अडिग हैं।
सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद डिमरी ने कहा कि पिछले वर्ष 2018 में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन किया। आंदोलन इस आश्वासन पर स्थगित किया गया कि दो माह के भीतर सड़क निर्माण की कार्रवाई पूरी कर दी जायेगी। आज एक साल बाद भी सड़क निर्माण के संबंध में समिति को विभागों द्वारा कोई जानकारी दी जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा पीएमजीएसवाई जखोली और लोनिवि रुद्रप्रयाग को समय-समय पर निर्देशित भी किया जाता रहा है। अब ग्रामीणों ने विवश होकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार जैसा कदम उठाने का निर्णय ले लिया है। इस संबंध में ग्राम सभा और संघर्ष समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है।
श्री
डिमरी ने कहा कि जिला योजना के तहत सेम-डुंगरी मोटरमार्ग निर्माण की स्वीकृति 2012-13 में मिली थी। पत्रावलियां नोडल कार्यालय देहरादून में लंबित हैं। वहीं पीएमजीएसवाई जखोली के अन्तर्गत स्वीकृत दरमोला-डुंगरी मोटरमार्ग की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मई 2018 में मिली थी। अधिकारी बता रहे हैं कि अभी तक भू-गर्भीय सर्वेक्षण हो गया है और पत्रावली वन विभाग से नोडल कार्यालय भेजी जा चुकी है। एक साल के भीतर विभागीय अधिकारियों ने सड़क निर्माण को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किये गये। संघर्ष समिति को भी सड़क संबंधी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि चुनाव बहिष्कार को लेकर 31 मार्च को ग्राम सभा और संघर्ष समिति की बैठक आहूत की गई है। बैठक में ग्रामीणों को मोटरमार्गाें की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा और इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। वहीं लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता अरूण राणा ने बताया कि सेम-डुंगरी मोटरमार्ग की पत्रावली प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग में विगत एक माह से लंबित है।