COVID -19DEHRADUNUTTARAKHAND

बिना वैक्सीनेशन के ही कर दिया सर्टिफिकेट जारी ,पीड़ित हो रहे परेशान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । देहरादून के रहने वाले रजनीश कुमार ने 4 जून को मैक्स हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए पेड वैक्सीनेशन कैंप में स्लॉट बुक कराया था. लेकिन वे किसी कारणवश वैक्सीन लगाने नहीं जा पाए ।
जब उन्होंने बुक किए गए स्लॉट को रीशेड्यूल करना चाहा तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर किसी और को वैक्सीन लगाकर उसका सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है।

अब रजनीश कुमार दोबारा वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगा सकते हैं। क्योंकि रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी हैं।
रजनीश कुमार ने बातचीत में बताया कि मैक्स हॉस्पिटल द्वारा देहरादून के दून क्लब में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में स्लॉट बुक कराया था. मगर उनकी जगह किसी और को वैक्सीन लगा दी गई।जब रजनीश ने मैक्स हॉस्पिटल के अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने इसके लिए रजनीश को अस्पताल बुलाया. जिस पर रजनीश ने मैक्स अस्पताल जाने से मना कर दिया

Related Articles

Back to top button
Translate »