UTTARAKHAND

गौरीकुंड हाईवे पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, छह घायल…

गौरीकुंड हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई मैक्स, हादसे में दो की मौत, छह घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना आ रही है। हादसे में फिलहाल दो लोगों की मौत की खबर है।

उत्तराखंड के गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार में स्टेट बैंक के समीप शाम करीब साढ़े 6 बजे एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित आठ लोग सवार थे।

घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह घायल हैं। जिनका उपचार सीएचसी अगस्त्यमुनि में उपचार चल रहा था।

बताया जा रहा है ये सभी लोग मक्कू में आयोजित मेले में गए थे। सभी फेरी का काम करते थे। दुर्घटना में सड़क किनारे छह दुपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

मृतक की पहचान

1. विकास पुत्र श्रीराम ग्राम किसरौला, बिजनौर, उत्तर प्रदेश

2. शिशुपाल, निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »