आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या
देहरादून : बेरोजगारी से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हैरत वाली बात यह रही कि आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करके मामले की सूचना दी। जब पुलिस पहुंची तो उसके 12 साल के बेटे ने बताया कि पापा बहुत परेशान थे। मम्मी से रोज झगड़ा करते थे। अब पापा ने मम्मी को मार दिया
बेरोजगारी से परेशान चल रहे एक व्यक्ति ने रविवार देर रात पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को खुद 100 नंबर पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया। देर रात पुलिस हत्या के कारण जानने को आरोपी से पूछताछ में जुटी थी।
सहारनपुर निवासी अभिषेक शर्मा (40) ने आठ महीने पहले टी स्टेट बंजारावाला में किराये का मकान लिया था। वह पत्नी नीति शर्मा और दो बेटों तुषार और गर्व के साथ रहता था। बंजारावाला में पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को 100 नंबर पर इसकी जानकारी दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर अभिषेक खुद गला घोंटकर हत्या करने की बात भी स्वीकार कर ली।
हालांकि आरोपी ने हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं बताया। अभिषेक पुलिस को मानसिक तनाव में होने की बात कहकर बार-बार टालता रहा। हत्याकांड की तह तक जाने के लिए पुलिस ने आरोपी की मां, मकान मालिक और पड़ोसियों से पूछताछ करनी चाही। लेकिन पड़ोसियों और मकान मालिक ने काफी देर तक दरवाजा ही नहीं खोला। जबकि आरोपी की मां भी कुछ बोलने के बजाय गुमसुम बैठी रही। अब किसी के कुछ नहीं बताने पर पुलिस आरोपी से ही हत्याकांड का पूरा सच उगलवाने में जुटी हुई है।
बेटे तुषार ने बताया कि पापा परेशान रहते थे। हम 15 दिन पहले ही नानी के घर (इटावा, उत्तरप्रदेश) से लौटे थे। पापा नौकरी खोज रहे थे। नौकरी न मिलने से वह डिप्रेशन में थे। शायद इसी वजह से उनका रोजाना मां से झगड़ा होता था। रविवार की रात को कुछ ऐसा ही हुआ। तुषार के मुताबिक, वह अपने छोटे भाई गर्व के साथ दूसरे कमरे में था। रात अचानक पुलिस के घर पहुंचने और मां का शव ले जाने की घटना की जानकारी हुई।