CAPITAL

सड़क हादसों पर जनता की सुरक्षा के लिए सख्त नियम बनाए जाएँ

अनूप ने त्यूणी में बस हादसे पर जताया शोक
आधुनिक तकनीक अपना कर हो सड़क सुरक्षा की तैयारी
दैनिक जीवन की गतिविधियों में भी जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुए धर्म युद्ध छेड़े सरकार
 

देहरादून : अनूप नौटियाल ने त्यूणी में हुए बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है । उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ट्वीट करके अपील की कि इस घटना से सीख लेते हुए सड़क हादसों पर  जनता की सुरक्षा के लिए सख्ती से नियम बनाए जाए।  

अनूप नौटियाल ने कहा कि बीते दिन त्यूनी में हुए बस हादसे से 47 लोग मौत के आगोश में चले गए।  प्रशासन को चाहिए कि वे इस हादसे से  सबक लेते हुए सड़को की सुरक्षा की दृष्टि से कानून बनाए। उन्होंने कहा कि पहाड़ो में हादसे हो रहे है और उससे चार धाम की यात्रा पर भी असर पड़ेगा। 

उन्होने कहा कि चार धाम यात्रा को लेकर और पहाड में सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए सरकार को चाहिए कि सड़क सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए जाए जिससे पहाड़ो पर सुरक्षित यात्रा की जा सके। प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें।इस आधुनिकता के तहत वे कई फीचर का इस्तेमाल कर सड़क सुरक्षा मे बखुबी भागीदारी निभा सकते है।

उन्होंने पहाड़ो में मिट्टी स्थिरीकरण ढ़लान स्थिरता (Soil and Slope Stabilization) की तकनीक अपनाने पर जोर दिया जिससे पहाड़ो में वाहनो में स्थिरीकरण लाया जा सके।  इसके साथ ही जगह-जगह क्रेश ब्रैरियर और साईन बोर्ड लगाए जाए। इससे यात्रा के दौरान सही रास्तों की जानकारी उपलब्ध हो सके और वाहन चालक सजग रह सके।

उन्होंने कहा यहीं नही विभागीय स्तर से भी सरकार को चाहिए कि सड़क नियमो की समय-समय पर जांच करवाये। पहाड़ो में दुर्घटना से बचाने के लिए सख्ती से नियम कानून बनाए जाए। यहीं नहीं सरकार को चाहिए कि वे अधिक से अधिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट  की सुविधा भी जनता को मुहैया कराए। इससे ट्रास्पोर्ट के अभाव में यात्रा के दौरान आम जन ओवर लोड गाडी में सवार न हो। 

 अनूप नौटियाल ने सरकार से अपील की कि वे दैनिक जीवन की गतिविधियों में भी जीरो टाॅलरेंस की निति अपनाते हुए धर्म युद्ध छेड़े। इससे प्रदेश की जनता और पर्यटक सभी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।

 

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »