UTTARAKHAND

पुलिस की बड़ी कार्यवाही : सत्यापन न कराने पर 68 मकान मालिकों के खिलाफ 6.80 लाख रुपये का चालान

पुलिस की बड़ी कार्यवाही : सत्यापन न कराने पर 68 मकान मालिकों के खिलाफ 6.80 लाख रुपये का चालान

सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही 68 मकान मालिकों का 6,80000/₹-(छ : लाख अस्सी हजार रुपए) का चालान

टिहरी गढ़वाल, 04.09.2024

आज 04-09-24 को मुनि की रेती पुलिस द्वारा , नवनीत भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टेहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में चलाये जा रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा ढालवाला क्षेत्र में चीनी गोदाम रोड, कंडारी मोहल्ला व्यास मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी वार्ड 10 नंबर, वार्ड नंबर 11 में प्रातः 06:00 बजे से सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया।

 

टीम A- SSi योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में।

 

टीम B- चौकी प्रभारी कैलाश गेट si किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में।

 

टीम C-चौकी प्रभारी ढालवाला si आशीष शर्मा के नेतृत्व में।

 

टीम D- चौकी प्रभारी तपोवन si प्रदीप रावत के नेतृत्व में।

 

 

थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन न कराने वाले 68 मकान मालिकों का 10,000-10,000/- रु कुल 6,80,000/-रु के चालान किये गये जो की न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे ।पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।

 

आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट में भी पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।

 

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाई, चौकी प्रभारी जानकीपुल, भंवर सिंह, चौकी प्रभारी भद्रकाली, जितेंद्र कुमार, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत भी सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »