चार साल पहले स्टील से बना पुल टूटा, दो ट्रक और तीन बाइक नदी में गिरे पांच घायल
पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ के तहसील गनाइगंगोली में अल्मोड़ा की सीमा से लगे क्षेत्र में मदनपुर नैनी मार्ग में मात्र चार वर्ष पूर्व बना मोटर पुल टूट गया। इस दौरान पुल से गुजर रहे दो ट्रक और तीन बाइक सवार नदी में गिर गए। जिसमे तीन को गंभीर चोट आयी है।
उल्लेखनीय हो कि सूबे के उत्तरकाशी जिले में आपदा के दौरान चार इसी तरह के स्टील सेतु भी इसी तरह से भरभराकर गिर गए थे जिन पर कई जांचे हुई लेकिन परिणाम सिफर रहा। बल्कि जांच का आदेश देने वाले उत्तरकाशी के तत्कालीन जिलाधिकारी को वहॉं से हटा दिया गया। जबकि यह पुल भी चार वर्ष पूर्व बना था। अभी इस मार्ग में हलके वाहन चल रहे थे। शाम के वक्त तीन बाइक सवार पुल पर धूप सेंक रहे थे। इसी दौरान दो ट्रक रोड निर्माण का सामान लेकर जाने लगे तो पुल भरभरा कर गिर गया।
दोनों ट्रक और धूप सेक रहे तीन युवक और बाइक सीधे नदी में जा गिरे। दो ट्रक चालकों सहित पांच लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है। घायलों को 108 वाहन से अल्मोड़ा भेज दिया गया है। गंभीर घायलों में गोलू (16 वर्ष) पुत्र जगत सिंह, सुनील कुमार (23 वर्ष) पुत्र बच्ची राम, मनोज पुत्र दिलसार शामिल है। इसके अलावा ट्रक चालक चंदू बोरा और त्रिभुवन पाठक पुत्र बीबी पाठक घायल हैं।