CRIMEUttarakhand

ऊधमसिंह नगर का अपराधियों पर करारा प्रहार, 18 घंटे में थार लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस बरामद

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस बरामद

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के सख्त रुख और कुशल नेतृत्व में रुद्रपुर पुलिस ने मात्र 18 घंटे में थार कार लूट की वारदात का खुलासा कर लिया। पुलिस ने लूट के मुख्य मास्टरमाइंड रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

 

*घटनाक्रम के अनुसार, 04 सितंबर 2025 को वादी मोहित तोमर पुत्र सुरेन्द्र तोमर निवासी ग्राम बरला, थाना साबाडेरी, उत्तरी दिल्ली ने कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया। उन्होंने बताया कि 03 सितंबर 2025 की रात करीब 11:30 बजे भगवानपुर स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू व उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर तमंचे की नोक पर उनकी थार जीप (संख्या HR-06-BJ-1611) लूट ली।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तुरंत पुलिस टीम का गठन कर घटना का त्वरित खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे निर्देश एवं पुलिस टीमों का किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू कोई नया अपराधी नहीं है, बल्कि लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। वह पहले भी कई बार लोगों को वाहन सौदे और कारोबार के नाम पर धोखा दे चुका है। अपने साथियों के साथ मिलकर उसने कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए थी। रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू और उसके साथी संगठित तरीके से एक गैंग बनाकर काम करते हैं, जो योजनाबद्ध तरीके से लोगों को फंसाकर उनसे लूटपाट करते है। अब पुलिस उसकी पूरी आपराधिक पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रही है और पुराने मामलों की भी छानबीन की जा रही है।

 

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 04 सितंबर 2025 को मुख्य अभियुक्त रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू पुत्र रविन्द्र अरोड़ा उर्फ गुल्लू निवासी इन्द्रा कालोनी, गली नम्बर-04, थाना रुद्रपुर को प्रीत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद हुआ।

 

*अभियुक्त रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू का अपराधिक इतिहास*

 

फौ0 वाद संख्या 3302/2024 कोतवाली रुद्रपुर 138 NI ACT ।

फौ0 वाद संख्या 3301/2024 कोतवाली रुद्रपुर 138 NI ACT ।

FIR नंबर 21/2020 थाना गदरपुर धारा 420/504/506/120(B) IPC में मुकदमे है पंजीकृत  ।

 

*वांछित अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*

 

वांछित अभियुक्त वंश मखीजा का आपराधिक इतिहास थाना ट्रांजिट कैंप FIR नंबर 180 बाते 2024 धारा आर्म्स एक्ट 3/25 ,  120 (B), IPC एवम् लूट के मुकदमे है पंजीकृत ।

 

वांछित अभियुक्त जग्गा प्रधान का आपराधिक इतिहास,  थाना दिनेशपुर FIR नंबर 184/2018 धारा 147/ 148/149/307/506 IPC ।

 थाना गदरपुर  में FIR नंबर       64/2021 धारा आर्म्स एक्ट 3/25 , 307, 506 IPC

 थाना गदरपुर में FIR नंबर 161/2022 धारा आर्म्स एक्ट 3/25 , आदि में मुकदमे है पंजीकृत ।

 

वांछित अभियुक्त राधेश्याम पंडित के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही।

 

तीनों वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

 

“जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस अपराध और अपराधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही है। अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।”: मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »