7 फेज में होगा लोकसभा चुनाव, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को काउंटिंग

7 फेज में होगा लोकसभा चुनाव, उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान, 4 जून को काउंटिंग
3 फेज में होगे उपचुनाव विधानसभा की 26 सीटों के होंगे उपचुनाव
सिक्किम 19 अप्रैल को मतदान
उड़ीसा- 13 मई, 20 मई, 25 मई
अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान
आंध्र प्रदेश में 13 मई को मतदान होगा में होंगे विधानसभा चुनाव होंगे
लोकसभा चुनाव 543 लोकसभा सीट
7 फेज में होंगे चुनाव
पहला फेज में 19 अप्रैल को मतदान होगा
पूरे देश में 4 जून को counting होगी
उत्तराखंड में होंगे पहले फेज में वोटिंग होगी यानि 19 अप्रैल को
दूसरे फेज का मतदान 26 फेज में
तीसरे फेज में 7 मई को मतदान
4 फेज में 13 मई को मतदान होगा
पांचवा फेज में 20 मई को मतदान होगा
छठे फेज में 25 मई को मतदान होगा
सातवे फेज में 1 जून को मतदान होगा
49.7 करोड़ मेल
47.1 करोड़ फीमेल
82 लाख वोटर 85 प्लस age के हैं
48000 ट्रांसजेंगडर
1.82 Croce first time voter
19.74 करोड़ यंग वोटर
2.18 लाख सेंटेनेरियंस
88.49 handicapped voter
19.1 लाख सर्विस इलेक्ट्रॉल
88.4 लाख पीडब्ल्यूडी
जेंडर ratio
940 से बढ़ के 948 हुए
85.3 लाख women electors: देश के 12 राज्यो में महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा।
1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर 18 से 19 साल
19.74 करोड़ वोटर 20 से 29 साल वाले
13.4 लाख एडवांस एप्लीकेशन from हर बूथ पर पानी टॉयलेट शेड लाइट जैसे तमाम सुविधाएं होंगी। -राजीव कुमार
जब हम वोटर को बूथ पर बुलाते है तो हमारा जिम्मेदारी होता है उनको फैसिलिटी से
वो कैसे होगा साफ सुथरा बाथरूम होगा पीने का पानी होगा शेल्टर होगा बुजुर्गो के लिए व्हील चेयर होगा
नॉमिनेशन से पहले हम घर से वोटिंग भी करेंगे
जो 85 प्लस से ज्यादा के हैं
या कोई दिक्कत है
: तो हम घर जाके वोट लेंगे
जब बूथ बनेगा हम अपने वालंटियर्स को ट्रेन किए हैं
बर्फ पर भी जायेंगे जंगल में भी जायेंगे
हर जगह पहुंचेंगे जिससे वोटर अपना वोट देंगे
हमारे पास 4 तरह के चैलेंज भी है
मसल , मनी , चुनावो में हिंसा का कोई बात नहीं होना चाहिए
हर डिस्ट्रिक्ट में कंट्रोल रूम बनाया गया है
जहां से कोई शिकायत मिलेगी हम शक्त कारवाई करेंगे
हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, एक सीनियर अधिकारी तैनात रहेगा..जहां से भी शिकायत मिलेगी, वहां डीएम और एसएसपी सख्त कार्रवाई करेंगे।
:राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर फैलाए अफवाहों को लेकर कहा….
झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत हैं
बोया बुलबुले जैसे तुरंत फट जाती है
पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाई धोखे के
प्रेजेंटेशन के साथ सीईसी राजीव कुमार का वक्तव्य शुरू सीईसी ने अपने नए साथी आयुक्तों का परिचय कराया कहा कि अब हमारी टीम पूरी है। वोटरों या स्वागत किया। 16 जून को लोकसभा का कार्यकाल पूरा होगा। हमारा हर चुनाव चुनौती और परीक्षा होता है। सीईसी राजीव कुमार 97 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं। कई देशों की साझा आबादी से भी ज्यादा। 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर 55 लाख से ज्यादा ईवीएम सेट के साथ डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदान अधिकारी कर्मचारी होंगे करीब 50 करोड़ पुरुष 47 करोड़ से ज्यादा महिलाएं 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता, 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 तीसरे लिंग के मतदाता हैं मतदाता सूची बनाने और सुधार की प्रक्रिया में भी राजनीतिक दलों का सहयोग लेते हैं। ड्राफ्ट रोल दिखाकर राय लेकर हमने सबसे सॉलिड मतदाता सूची तैयार की है। महिला वोटर की संख्या 12 सीटों पर पुरुषों से ज्यादा है। मतदान बूथों पर होंगी ये सुविधाएं। हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथ एक सी सुविधा वाले होंगे। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाएंगे। ताकि वो घर से वोट डाल सकें। बूथ पर वो आएंगे तो उनको आयोग वोलेंटियर सहयोग करेंगे।