UttarakhandUTTARAKHAND

व्यापारियों को मिली बड़ी राहत 8 व 11 तारीख़ को खोल सकेंगे दुकानें

देवभूमि मीडिया ब्यूरो  : कोविड संक्रमण और व्यपारियों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने आज राहत दी, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी किए जिसमें खाद्य पैकेजिंग की दुकानें ,कपड़ा ,रेडीमेड ,दर्जी की दुकानें ,ड्रायकलीनर्स ,सायकल की दुकानें,चश्में की दुकानें,औद्योगिक स्टोर,होज़री, इलेक्ट्रॉनिक,कम्प्यूटर हार्डवेयर, साफ्टवेअर, वेब डिज़ाइनिंग, हार्डवेयर पैन्टस्टोरे,सेनेटरी स्टोन,मार्बल्स, फर्नीचर,एवम टिम्बर की दुकानें 08 जून मंगलवार और 11 जून शुक्रवार को प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक खुली रहेगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »