PITHORAGARH

बकरियों को लेकर घास काटने जंगल गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला

सवा महीने के भीतर तीन महिलाओं की मौत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पिथौरागढ़: देवलथल क्षेत्र में सिर्फ सवा महीने के भीतर गुलदार ने तीन महिलाओं को मौत के घाट उतार डाला और दो महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं आदमखोर गुलदार ने घास काटने गई एक और महिला सीमा देवी (40) पत्नी शंकर राम को मौत के घाट उतारकर इलाके में दहशत फैला दी। घटना सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे आगर गांव के जंगल में उस वक्त हुई जब बकरी को बचाने दौड़ी महिला को देख आदमखोर हमलावर हो गया।

महिला सोमवार सुबह बकरियों को लेकर घास काटने जंगल गई थी। तभी गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया। सीमा बकरी को गुलदार के चंगुल से छुड़ाने उसके पीछे दौड़ी, जिससे बौखलाए गुलदार ने पलटकर सीमा पर ही हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर कुछ दूरी पर घास काट रहीं

महिलाएं घटनास्थल की तरफ दौड़ी और पत्थरों से हमला कर गुलदार भगा दिया। लेकिन तब तक गंभीर रूप से जख्मी सीमा ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। सीमा के चार बच्चे हैं, जबकि पति 12 साल से लापता बताया जा रहा है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »