सदन में राशन के दामों में वृद्धि को लेकर गरजी नेता प्रतिपक्ष

चप्पल वालों को सस्ती हवाई यात्रा दी है तो बिना चप्पल वालों को सस्ता अनाज तो दो : हृदयेश
देहरादून । प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा सरकारी राशन के दामों में की गयी वृद्धि को लेकर आज विपक्ष सदन में सरकार पर हावी रहा। प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्दिरा हृदयेश ने इस मामले पर सरकार को चौतरफा घेरा और सकारात्मक जवाब न मिलने पर न सिर्फ वेल में पहुंचकर नारेबाजी की बल्कि सदन से वाकआउट भी किया।
सदन में राशन के दामों पर गहरा विरोध जताते हुए डॉ हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना सोचे समझे इसी अप्रैल माह से राशन की दुकानों पर गरीबों को मिलने वाली चीनी पूरी तरह से बंद कर दी हैं और साथ ही गेहूं व चावल के दाम भी बढ़ाकर गरीब का जीना और भी अधिक दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब चप्पल वालों को सस्ती हवाई सेवा यात्रा दी गयी है तो बिना चप्पल वालों को कम से सस्ता राशन तो मिलना ही चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी राशन के दामों में डबल वृद्धि करके गरीब व आम आदमी पर तीन तरह से हमला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपने इस फैसले पर ध्यान देकर गरीब के विषय में सोचना होगा। उन्होंने सदन में अपेक्षा व्यक्त की कि इस महत्वपूर्ण मामले पर सरकार की ओर से विपक्ष को सकारात्मक कदम उठाने का ठोस आश्वासन मिलना चाहिए। सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने विपक्ष को शांत करने के लिए जवाब भी दिया लेकिन विपक्ष शांत नहीं हुआ।