UTTARAKHAND

AIIMS ऋषिकेश में छात्रों का संक्रमण के डर से छुट्टी की मांग को लेकर देर रात प्रदर्शन

देश भर में अधिकतर कॉलेजों को बंद कर दिया गया है तो फिर उन्हें क्यों छुट्टी नहीं : छात्र 

डायरेक्टर से बातचीत के भरोसे के बाद छात्र अपने-अपने हॉस्टल में लौटे 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : कोरोना फैलने के खतरे को देखते हुए AIIMS ऋषिकेश मेडिकल कॉलेज में छुट्टी की मांग को लेकर देर रात करीब 250 से अधिक मेडिकल स्टूडेंट कॉलेज कैम्पस में प्रदर्शन पर उतर आए। छात्रों ने रात करीब 10 बजे से लेकर लगभग 12 बजे तक प्रदर्शन किया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एम्स प्रशासन द्वारा छात्रों को समझाने का प्रयास किए गए। जिसके बाद गुरुवार सुबह डायरेक्टर से बातचीत के भरोसे के बाद छात्र अपने-अपने हॉस्टल में लौट गए।

प्रदर्शन में शामिल छात्रों का कहना था कि जब देश भर में अधिकतर कॉलेजों को बंद कर दिया गया है तो फिर उन्हें क्यों छुट्टी नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा देशभर के ज्यादातर एम्स में छुट्टियां घोषित कर दी गईं है। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनके घर वालों को मेल का भी जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस बात से उनके परिजन चिंतित हैं कि कहीं उनके बच्चे संक्रमित न हो जाएं। छात्रों का कहना था कि वे मेडिकल के स्टूडेंट्स हैं, इसलिए उनका अस्पताल में आनाजाना लगा रहता है।

छात्रों का कहना है कि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के साफ आदेश हैं कि छात्रों को इन दौरान उनके घरों को भेज दिया जाए। लेकिन एम्स प्रशासन उनकी बात नहीं सुन रहा है।

Related Articles

Back to top button
Translate »