NATIONALScience & Technology

जेईई (मेन) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन का अंतिम अवसर

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की सलाह पर एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन का अवसर दिया

आवेदन फॉर्म 19 मई से 24 मई के बीच उपलब्‍ध होंगे

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली। भारतीय छात्रों से प्राप्त अभ्‍यावेदनों को देखते हुए जिनका विदेश स्थित कॉलेजों में जाना तय था, लेकिन कोविड-19 से पैदा हुई परिस्थितियों के कारण अब देश में पढ़ाई के लिए इच्छुक हैं, और जेईई (मेन) परीक्षा देना चाहते हैं।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने एनटीए को सलाह दी है कि जेईई (मेन) 2020 के फॉर्म भरने के लिए एक अंतिम अवसर दिया जाए। यह उन अन्य छात्रों पर भी लागू होगा जो किसी न किसी कारण से आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे या जेईई (मेन) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं।
कोविड-19 के कारण छात्रों को होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) उन्‍हें अब एक और (अंतिम) अवसर दे रही है कि वे नये सिरे से आवेदन करें या ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जेईई (मेन) 2020 को पूरा करें।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने / पूरा करने की सुविधा केवल 19 मई 2020 से 24 मई 2020 तक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जमा करने / पूरा करने के बाद शाम 05.00 बजे तक स्‍वीकार किया जाएगा और फीस 11.50 बजे तक जमा की जाएगी।
शुल्क का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई और पेटीएमके माध्यम से किया जा सकता है।स्‍पष्‍टीकरण के लिए, छात्र jeemain.nta.nic.in पर अपलोड किए गए बुलेटिन को देख सकते हैं। उम्‍मीदवारों और उनके माता-पिता को सलाह है कि वे नवीनतम जानकारी के लिए वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और  www.nta.ac.in देखते रहें। उम्‍मीदवार अधिक स्‍पष्‍टीकरण के लिए 8287471852817835984596501736689599676953और 8882356803पर सम्‍पर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर स‍कते हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »