उत्तराखंड के दो जिलों में बड़ी संख्या में लोगों के वोट, होगी छंटनी, चलेगा वेरिफिकेशन अभियान…
उत्तराखंड के दो जिलों में बड़ी संख्या में लोगों के वोट, होगी छंटनी, चलेगा वेरिफिकेशन अभियान…
उत्तराखंड : प्रदेश के दो जिलों में मतदाताओं का आंकड़ा इतना अधिक है कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने दोनों जिलाधिकारियों को वेरिफिकेशन अभियान चलाने को कहा है। इसके लिए मतदाता-जनसंख्या अनुपात (ईपी रेशियो) का पूरा डाटा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने डीएम को भेज दिया है।
उत्तराखंड में ईपी रेशियो का औसत आंकड़ा 704 यानी प्रति एक हजार में से 704 मतदाता का है। लेकिन अल्मोड़ा में प्रति एक हजार में से 995 और पौड़ी में 979 मतदाता हैं। अल्मोड़ा का ईपी रेशियो सामान्य से 29.10 प्रतिशत और पौड़ी का 27.50 प्रतिशत अधिक है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने दोनों जिलों को ईपी रेशियो का पूरा डाटा भेज दिया है।
अब जिलाधिकारी के स्तर से दोनों जिलों में घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कराया जाएगा। ये माना जा रहा है कि इन दोनों जिलों में बड़ी संख्या उन मतदाताओं की है, जो कि यहां के निवासी हैं लेकिन दूसरे राज्यों में रहते हैं। ये भी देखने का प्रयास किया जाएगा कि कहीं इनके वोट दोनों जगह तो नहीं बने हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने बताया कि सत्यापन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।