Uttarakhand

लालकुआं: कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

Lalkuan: Kotwali police got big success, arrested a young man with English liquor

लालकुआं जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर नशा मुक्त जागरूकता अभियान जोरों शोरों से चल रहा है जिसके तहत लालकुआं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरोपढ़ाव में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने कि कार्रवाई की जा रही है।

बड़ी खबर : कोटिया समिति ने दिए विधानसभा में सुधार के लिए 15 सुझाव
इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी.आर.वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के बेरोपढ़ाव स्थित नवीन भोजनालय पर चोरी छिपे शराब की बिक्री हो रही है जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो भोजनालय पर मौजूद एक युवक पुलिस टीम को देख भागने लगा जिसे मौजूद पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया पुछताछ मेंं युवक ने अपना नाम विनोद कुमार पुत्र मोनू कुमार निवासी गामरो स्टेशन नार्थ ईस्ट दिल्ली हाल निवासी नवीन भोजनालय बेरीपढ़ाव लालकुआं बताया जिसपर पुलिस द्वारा जांच कि गई तो उसके पास से 48 पव्वे मैकडॉवेल रम तथा 48 पव्वे मार्का देशी मसालेदार बाजपुर शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई जा रही है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है वहीं पुलिस टीम में कोतवाल डी.आर.वर्मा, कांस्टेबल कमल बिष्ट ,चन्द्रशेखर मल्होत्रा मौजूद थे।

दुःखद उत्तराखंड: यहां सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक, मौत, क्षेत्र में शोक की लहर
इधर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस कि कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »