UTTARAKHANDUttarakhand

हल्द्वानी शहर के लिए मास्टर प्लान को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर की बैठक

रिपोर्ट -गौरव गुप्ता – हल्द्वानी : हल्द्वानी शहर की एक अच्छी प्लानिंग हो और सन 2041 के हिसाब से जो जो सुविधाएं होनी चाहिए उस को ध्यान में रखते हुए 151 किलोमीटर एरिया पर प्लानिंग की जा रही है, हल्द्वानी शहर का सुनियोजित विकास हो इसको लेकर आज कुमाऊं कमिश्नर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें नगर निगम, शहरी विकास समेत संबंधित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

देहरादून : इन 6 जिलों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश और तूफान का ALERT

बैठक में इन बिंदुओं पर विचार किया गया कि 2041 के हिसाब से लैंड यूज़ कितना होगा, कृषि क्षेत्र कितना होगा, कमर्शियल सेंटर, आईएसबीटी, बस स्टैंड कहां-कहां पर होगा, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, टंचिंग ग्राउंड जैसी बड़ी योजनाओं को कहां पर बनाया जाएगा इन सब को देखते हुए शहरी विकास में एक मास्टर प्लान तैयार किया है।

भारत में विभिन्न नदी नदी बेसिनो के 115 शहर शामिल

मास्टर प्लान पूरी तरह से तैयार होने और बोर्ड में पास होने के बाद एक बार पब्लिक से भी शेयर किया जाएगा जिसमें पब्लिक भी अपने सुझाव दे सकती है कि भविष्य में हल्द्वानी में किन-किन योजनाओं को और कहां-कहां धरातल पर उतारा जा सकता है….

Related Articles

Back to top button
Translate »