तीरथ सरकार के मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक में मिला कोटद्वार को मेडिकल कॉलेज

कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 1 करोड़ की टोकन मनी स्वीकृत
डॉ. हरक सिंह रावत की मेहनत लाई रंग
[videopress tTJfG4s0]देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : तीरथ सरकार के मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक गुरुवार को सचिवालय के वीरचन्द्र गढ़वाली भवन में हुई जिसमें पांच प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगाते हुए पारित कर दिया। इस बैठक की सबसे महत्वपूर्ण निर्णय कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का रहा जिसके लिए डॉ. हरक सिंह रावत बीते चार वर्षों से प्रयासरत थे। कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तीरथ सरकार द्वारा कदम आगे बढ़ाये जाने पर डॉ. हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा इस फैसले से उत्तराखंड की जनता के साथ साथ सीमा से लगे हुए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
गौरतलब हो कि कोटद्वार बेस चिकित्सालय को उच्चकृत करके मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रकरण काफी समय से लंबित चल रहा था ,इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग को 23 एकड़ भूमि हस्तांतरित भी की जा चुकी थी और वर्ष 2017 में इस भूमि पर बाउंड्री वाल के लिए दो करोड़ रूपये भी अवमुक्त हो चुके थे और बाउंड्री वाल बनाई भी जा चुकी है। जबकि वर्तमान में संयुक्त चिकित्सालय में तीनसौ बेड का अस्पताल भी संचालित किया जा रहा है। और डॉक्टरों के लिए 24 आवासीय भवन भी बनाए जा चुके हैं। राज्य सरकार द्वारा इस भूमि में अकादमिक भवन और छात्रावास के निर्माण के लिए आकस्मिकता निधि से 50 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृति भी मिल चुकी है। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इसके लिए सॉइल टेस्टिंग और एकेडिमिक ब्लॉक सहित छात्रावास के प्राकलन तैयार करने के लिए एक करोड़ रूपये की धनराशि का टोकन मणि स्वीकृत की गयी है।
कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसले
- इस वर्ष के पहले विधानसभा सत्र का किया गया सत्रावसान
- कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मेला अधिकारी के छूट के प्रस्ताव पर शिथिलता देने का निर्णय लिया गया। कुम्भ के कार्यों को मेन पावर के लिए 4 जोन में किया गया विभक्त,10 फीसदी बड़ा है खर्च।
- गोपन विभाग के नाम को बदल कर किया गया मंत्रिपरिषद विभाग।
- फोर्टिज हॉस्पिटल का अनुबंध को 1 साल के लिए बढ़ाया गया है। केवल उत्तराखंड के निवासियों को दी जाएगी सेवा।
- कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 1 करोड़ की टोकन मनी स्वीकृत।