UTTARAKHAND

जानिए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के 12 स्टेशनों के क्या होंगे नाम

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का नाम न्यू ऋषिकेश होगा या योग नगरी होगा इसपर होना है अंतिम निर्णय 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : रेल विकास निगम लिमिटेड  (आरवीएनएल) ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच बिछाई जाने वाली 125 किमी लंबी रेल लाइन के 12 रेलवे स्टेशन के नाम को अंतिम रूप दे दिया है जबकि अभी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का नाम न्यू ऋषिकेश होगा या योग नगरी होगा इसपर अंतिम निर्णय होना बाकि है जबकि शेष 11 रेलवे स्टेशन के नामों पर सहमति बन चुकी है इन्हे आसपास के कस्बों के नाम पर ही रखा गया है ताकि स्टेशन की पहचान स्पष्ट हो सके।

रेल विकास निगम लिमिटेड ने इस 125 किलोमीटर के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की है। इस सूची को मंजूरी के लिए शासन को भेजा गया था, जिस पर शासन की मुहर भी लग गई है।

ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु बडोनी की ओर से भेजे गए नामों की सूची में न्यू ऋषिकेश से लेकर कर्णप्रयाग की ओर जाने के लिए दूसरा स्टेशन शिवपुरी (टिहरी गढ़वाल ), तीसरा स्टेशन ब्यासी (टिहरी गढ़वाल), चौथा देवप्रयाग(पौड़ी गढ़वाल), पांचवां आक्सलरी (पौड़ी गढ़वाल) , छठवां मलेथा (टिहरी गढ़वाल) , सातवां श्रीनगर (टिहरी गढ़वाल) , आठवां स्टेशन धारी देवी (पौड़ी गढ़वाल) , नौ वाँ स्टेशन रूद्रप्रयाग(रुद्रप्रयाग ), दसवां स्टेशन घोलतीर (रुद्रप्रयाग), जबकि 11 वां स्टेशन गौचर(चमोली) और 12 वाँ व अंतिम स्टेशन कर्णप्रयाग (चमोली) होगा। नामों की सूची फाइनल होने के बाद अब इन चयनित स्थानों पर स्टेशन के नामों के बोर्ड लगाने की तैयारी की जा रही है।

कर्णप्रयाग रेलवे लाइन प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद ही ऋषिकेश में स्थापित होने वाले स्टेशन का नाम न्यू ऋषिकेश प्रस्तावित कर दिया गया था। तमाम औपचारिकताओं के पहले ही निर्माणाधीन स्टेशन के सामने नए नाम ” न्यू ऋषिकेश” का बोर्ड भी लगा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »